सीजी भास्कर, 20 जनवरी | Raigarh Power Cut Today: रायगढ़ शहर में मंगलवार को एक बार फिर बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। खुले तारों को हटाकर कवर्ड केबल डालने के कार्य के चलते शहर के 11 प्रमुख इलाकों में करीब चार घंटे तक बिजली बंद रखी जाएगी। यह शटडाउन पूरी तरह योजनाबद्ध है और आवश्यकता पड़ने पर समय में आंशिक बदलाव भी किया जा सकता है।
सुरक्षा कारणों से जारी है केबल बदलने का काम
बिजली विभाग की ओर से शहर में पुराने खुले तारों को हटाकर सुरक्षित कवर्ड तार लगाए जा रहे हैं। यह कार्य (Covered Cable Work) सड़क किनारे, बाजार क्षेत्रों और घनी आबादी वाले इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं की आशंका को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
सुबह 10:30 से दोपहर 2:30 तक सप्लाई बंद
मंगलवार को 33/11 केवी गर्ल्स कॉलेज सब स्टेशन से जुड़े 11 केवी फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान सेवाकुंज रोड, हंडी चौक, गायत्री मंदिर क्षेत्र, महिला समृद्धि बाजार, अनाथालय कॉलोनी, कोतवाली थाना क्षेत्र, पुरानी हटरी, किरोड़ीमल कॉलोनी, दुर्गा टेलर, लाल टंकी और आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
योजना के तहत किया जा रहा अपग्रेडेशन
यह पूरा कार्य मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना (Urban Electrification Scheme) के अंतर्गत किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य शहरों में बिजली ढांचे को सुरक्षित और आधुनिक बनाना है, ताकि ओवरलोड, शॉर्ट सर्किट और खुले तारों से होने वाली समस्याओं से स्थायी राहत मिल सके।
सितंबर में भी हो चुका है आंशिक कार्य
इसी सब स्टेशन क्षेत्र में सितंबर माह के दौरान भी खुले तारों को कवर्ड करने का काम किया गया था। उस समय भी करीब चार घंटे तक बिजली सप्लाई रोकी गई थी। अब बचे हुए हिस्सों में कार्य पूरा करने के लिए दोबारा शटडाउन लिया जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में एकसमान सुरक्षित केबल नेटवर्क तैयार किया जा सके।
शहरभर में चरणबद्ध तरीके से चल रहा काम
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रायगढ़ के कई वार्डों में अभी भी खुले तार मौजूद हैं। इन्हें चरणबद्ध तरीके से कवर्ड तारों में बदला जा रहा है। कार्य पूरा होने के बाद फॉल्ट, ट्रिपिंग और करंट से जुड़ी शिकायतों में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है।
नागरिकों से सहयोग की अपील
बिजली विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित शटडाउन अवधि के दौरान आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। यह असुविधा अस्थायी है, लेकिन इसके परिणाम शहर की बिजली व्यवस्था को लंबे समय तक सुरक्षित और बेहतर बनाएंगे।




