Raigarh Power Cut Update : रायगढ़ शहर (Raigarh City) में सोमवार को बिजली विभाग (Electricity Department) ने विद्युत सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना (Urban Electrification Scheme) के तहत खुले तारों को कवर्ड वायरिंग (Covered Wiring) में बदला जाएगा। इस काम के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक करीब 4 घंटे तक 14 क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित (Power Cut) रहेगी।
किन इलाकों में रहेगी बिजली बंद
जानकारी के अनुसार, यह कार्य 33/11KV गर्ल्स कॉलेज सब स्टेशन से निकलने वाली 11KV स्टेशन फीडर लाइन पर किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी, उनमें सिविल लाइन, नटवर स्कूल, SP बंगला, स्टेशन चौक, आटले चौक, दरोगापारा, गुजराती पारा, पथिक होटल, गुड लक होटल, रेलवे कॉलोनी, गांधीगंज, SP ऑफिस, निगम कॉम्प्लेक्स और नायक बाड़ा शामिल हैं।
इन सभी इलाकों में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद (Power Shutdown) रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटौती के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी विद्युत उपकरण को अनावश्यक रूप से चालू न रखें।
खुले तारों की जगह कवर्ड वायरिंग का काम जारी
कार्यपालन अभियंता (Executive Engineer) आर.के. राव ने बताया कि रायगढ़ में खुले तारों को कवर्ड वायरिंग (Covered Cable System) में बदलने का काम लगातार चल रहा है। शहर के कई हिस्सों में यह कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह काम बिजली व्यवस्था को अधिक सुरक्षित (Safe Power Supply) और स्थायी बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
राव ने कहा, “यह कार्य भविष्य में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं और शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है। नागरिकों को थोड़ी असुविधा होगी, लेकिन यह कदम दीर्घकालिक सुविधा और सुरक्षा के लिए उठाया गया है।”
जनसुरक्षा और बेहतर विद्युत प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम
रायगढ़ में इस कवर्ड वायरिंग प्रोजेक्ट (Raigarh Covered Wiring Project) के पूरा होने के बाद शहर में बिजली से जुड़ी दुर्घटनाओं और ओवरहेड तारों से होने वाले जोखिम में भारी कमी आने की उम्मीद है। विभाग का कहना है कि कवर्ड केबल्स न सिर्फ शॉर्ट सर्किट की संभावना घटाती हैं, बल्कि बरसात और आंधी जैसे मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति (Uninterrupted Power Supply) सुनिश्चित करती हैं।
विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि जरूरत पड़ने पर कार्य के समय में बदलाव किया जा सकता है। फिलहाल सभी इलाकों के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय पर बिजली बंदी के लिए तैयार रहें।
