नई दिल्ली। यात्रियों की यात्रा अब और भी सुरक्षित और भरोसेमंद बनने वाली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि देशभर के सभी 74,000 रेलवे डिब्बों और 15,000 इंजनों में अब CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों को बेहतर सुरक्षा और निगरानी मुहैया कराना है।
क्या होगा CCTV योजना के तहत?
रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रत्येक रेलवे कोच में चार कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें से दो-दो कैमरे प्रवेश द्वार के पास होंगे। वहीं, प्रत्येक इंजन में छह कैमरे लगाए जाएंगे – जिनमें इंजन के आगे, पीछे और दोनों किनारों पर कैमरे शामिल होंगे।
गोपनीयता का भी रखा जाएगा ध्यान
इस योजना के तहत यात्रियों की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। CCTV कैमरे को इस तरह से इंस्टॉल किया जाएगा कि वे केवल सामान्य आवाजाही वाले क्षेत्रों में निगरानी करें। इससे न केवल सुरक्षा मानकों में इज़ाफा होगा बल्कि अपराधों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।
क्यों जरूरी है ये फैसला?
हाल के वर्षों में ट्रेनों में चोरी, झपटमारी, छेड़छाड़ और सुरक्षा संबंधी घटनाओं में इजाफा देखा गया है। ऐसे में CCTV कैमरे निगरानी और प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करेंगे। इससे ट्रेन में चल रहे सुरक्षा स्टाफ को रियल टाइम में सहायता मिलेगी और किसी भी घटना की डिजिटल रिकॉर्डिंग आसानी से जांच के लिए उपलब्ध होगी।
पायलट प्रोजेक्ट के बाद बड़ा विस्तार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में उत्तर रेलवे के पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी, जिसमें CCTV कैमरे लगाने के सकारात्मक परिणाम सामने आए। इसके बाद ये फैसला लिया गया कि पूरे देश के रेल कोचों और इंजनों में इस तकनीक को व्यवस्थित ढंग से लागू किया जाएगा।
देश की रेलवे होगी हाई-टेक
यह योजना केंद्र सरकार की उस व्यापक नीति का हिस्सा है जिसके अंतर्गत भारतीय रेलवे को स्मार्ट और डिजिटल युग के अनुरूप ढाला जा रहा है। आने वाले समय में रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और प्लेटफॉर्म्स पर एआई-बेस्ड निगरानी, इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम और डिजिटल मॉनिटरिंग को भी शामिल किया जाएगा।