सीजी भास्कर, 25 जुलाई। बबतपुर रेलवे स्टेशन पर दो ग्रामीण भाइयों को लाइन पार करना इतना महंगा पड़ गया कि उनके मुताबिक उन्हें 12 बाल्टी पानी भरने, 50 पेज फोटो कॉपी कराने, और 500 रुपये जुर्माना भुगतना पड़ा।
घटना गुरुवार सुबह की है, जब मंगारी गांव के कन्हैया लाल उर्फ किशन और उनके छोटे भाई पवन कुमार बाजार जा रहे थे। प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही RPF जवान ने उन्हें रोक लिया और आरोप है कि:
पवन से 12 बाल्टी पानी भरवाई गई
कन्हैया को एक पर्ची देकर 50 पेज फोटो कॉपी लाने को कहा गया
इसके बाद दोनों से 500 रुपये जुर्माना भी लिया गया
बबतपुर RPF चौकी प्रभारी संजय कुमार राय ने कहा
दोनों युवकों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा(Railway Line Crossing Fine India) दर्ज किया गया है और 500 रुपये का जुर्माना भी लिया गया है, लेकिन पानी भरवाने और फोटो कॉपी की बात असत्य और निराधार है।
कानून vs व्यवहार: क्या यह ‘न्याय’ है या ‘सिस्टम की रगड़’?
रेलवे कानूनों के मुताबिक ट्रैक पार करना अपराध है, लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि क्या ऐसे अपमानजनक दंड देने का कोई अधिकार किसी सुरक्षाकर्मी को है? अगर वाकई ऐसा हुआ (Railway Line Crossing Fine India)है, तो यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है। सोशल मीडिया पर लोग बोले – “अब ट्रैक नहीं, बाल्टी पार करना पड़ेगा!”