सीजी भास्कर, 17 दिसंबर | Raipur Congress Protest : त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को राजनीतिक माहौल अचानक गर्म हो गया, जब नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। पंडरी इलाके में जुटे सैकड़ों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय की दिशा में आगे बढ़ते दिखाई दिए।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण में की जा रही कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया और जांच एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े किए।
प्रदर्शन स्थल पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस और एनएसयूआई के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, विधानसभा सत्र से लौटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी प्रदर्शन में शामिल होने वाले हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ता संगठित रूप से भाजपा कार्यालय घेराव की ओर बढ़ते नजर आए। हाथों में झंडे, बैनर और तख्तियां लिए कार्यकर्ता लगातार नारे लगा रहे थे, जिससे पूरे इलाके में राजनीतिक हलचल साफ महसूस की जा सकती थी।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पंडरी और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो और किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने राज्य की राजनीति को एक बार फिर केंद्र में ला दिया है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।


