सीजी भास्कर, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Raipur District Panchayat Inspection) ने आज जिला पंचायत रायपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत भवन के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के उपरांत जिला पंचायत सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें वार्डवार चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर महतारी सदन निर्माण एवं वीबी जी राम जी अधिनियम से मिलने वाले लाभों के प्रति आम जनता को जागरूक करें, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक प्रभावी रूप से पहुंच सके।
जिला पंचायत सदस्यों (Raipur District Panchayat Inspection) द्वारा पंचायत भवन की क्षमता वृद्धि एवं कक्षों के नवीनीकरण की मांग रखे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने 25 लाख रुपए की लागत से जिला पंचायत रायपुर के नवीनीकरण कार्य कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने जिला पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी विकास कार्य के प्रारंभ से पूर्व निर्माण स्थल पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधिवत भूमिपूजन किया जाए, जिससे आमजन को विकास कार्यों की जानकारी मिल सके।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने प्रत्येक जिला पंचायत सदस्य को अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत निर्माणाधीन एवं पूर्ण आवासों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हितग्राहियों को आवास के साथ शासन द्वारा निर्धारित सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध हों। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल, समस्त जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।




