सीजी भास्कर, 18 दिसंबर | Raipur Hanuman Idol Case : राजधानी रायपुर में हनुमान भगवान की मूर्ति खंडित होने की घटना ने पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी। टिकरापारा थाना क्षेत्र के पचपेड़ी नाका स्थित धर्मनगर में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जमीन विवाद के चलते मूर्ति को हटाने के प्रयास में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची।
जेसीबी से मूर्ति हटाने का प्रयास
स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहल्ले में एक खाली भूखंड पर वर्षों से चौरा बनाकर हनुमान भगवान की मूर्ति स्थापित थी। सोमवार देर रात कुछ युवक जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे और मूर्ति को शिफ्ट करने लगे। इसी दौरान भारी मशीन की चपेट में आने से मूर्ति खंडित हो गई।
जमीन को लेकर पहले से था विवाद
मोहल्ले की रहने वाली नीतू सोनी ने बताया कि जिस जमीन पर मूर्ति स्थापित थी, उसे अरिहंत पारख नामक युवक अपनी बताता है। इसी स्वामित्व विवाद के चलते रात में बिना सूचना दिए मूर्ति हटाने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बातचीत या कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बजाय सीधे मशीन का इस्तेमाल किया गया।
घटना की खबर फैलते ही भड़का आक्रोश
देर रात जब मोहल्लेवासियों को मूर्ति टूटने की जानकारी मिली, तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। विरोध तेज हुआ और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बताया जा रहा है कि उस वक्त एक पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद था, लेकिन हालात बिगड़ते चले गए।
थाने में हंगामा, फिर दर्ज हुई FIR
अगली सुबह बड़ी संख्या में लोग टिकरापारा थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया। जांच के बाद 5 लोगों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया।
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में—
अरिहंत पारख (31), निवासी सिविल लाइन रायपुर;
मोहित लखेर (32), मूल निवासी सतना (मध्य प्रदेश), हाल निवास पंडरी;
भूपेश केंवट (19), निवासी महासमुंद, हाल निवास सड्डू रायपुर;
गणेश कुर्रे (20), निवासी सक्ती, हाल पता पंडरी;
मेहराब खान (21), निवासी हरियाणा, हाल निवास माना रायपुर—शामिल हैं।
इलाके में शांति बनाए रखने पुलिस तैनात
घटना के बाद धर्मनगर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।


