2200 पन्नों की चार्जशीट से खुला बड़ा राज
सीजी भास्कर, 06 सितंबर। रायपुर की पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने सूदखोर तोमर परिवार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2200 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है।
इस चार्जशीट में शुभ्रा सिंह तोमर, भावना तोमर, दिव्यांश सिंह, बंटी सहारे और जीतेंद्र देवांगन को आरोपित बनाया गया है। वहीं, वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर अब भी फरार हैं।
परिवार की बहुएं निकलीं ‘सूदखोरी कंपनी’ की ऑपरेटर
पुलिस जांच में सामने आया कि तोमर परिवार की बहुएं – शुभ्रा सिंह तोमर (41) और भावना तोमर (30) ही इस पूरे नेटवर्क को चला रही थीं।
इनके साथ दिव्यांश सिंह (25) फील्ड में जाकर कर्ज वसूली और धमकाने का काम संभालता था। वहीं बंटी सहारे (35) और जीतेंद्र देवांगन (24) कर्जदारों के घरों में हंगामा करने और सामान जब्त करने तक की जिम्मेदारी निभाते थे।
फरार आरोपी और जारी जांच
चार्जशीट में वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर का नाम शामिल नहीं किया गया है क्योंकि दोनों फरार हैं।
इनके अलावा योगेश देवांगन और आकाश मिश्रा के खिलाफ भी जांच जारी है।
पुलिस की कई टीमें फरार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई हैं।
एक माह में दर्ज हुई सात FIR
जून महीने में रोहित तोमर पर पहली FIR तेलीबांधा थाना में दर्ज हुई थी।
प्रॉपर्टी डीलर दसमीत चावला ने उस पर मारपीट का आरोप लगाया।
इसके बाद पुरानी बस्ती इलाके में छह और मामले दर्ज हुए। सिर्फ एक महीने में सात FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी।
कैश, गाड़ियां और गहने जब्त
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 35 लाख रुपये नकद, 70 तोला सोना और 125 ग्राम चांदी बरामद की है। इसके अलावा चार लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त किया गया है।
अवैध निर्माण ध्वस्त, प्रॉपर्टी कुर्क
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने भाठागांव स्थित 1500 वर्गफीट की प्रॉपर्टी कुर्क की है।
इसके अलावा अवैध निर्माण को भी ढहा दिया गया। दोनों भाइयों के 150 से अधिक मोबाइल नंबरों को पुलिस ने खंगाला है।
वारंट जारी, इनाम घोषित
दोनों भाइयों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उनकी लोअर कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है और हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत पर सुनवाई चल रही है।
पुलिस ने दोनों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है, लेकिन गिरफ्तारी न होने से कई सवाल उठ रहे हैं।