सीजी भास्कर, 3 नवंबर। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहरवासियों को बड़ी राहत देते हुए फ्री वाटर कनेक्शन (Raipur Smart City Scheme) लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 तय की है। 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत शहर के 15 वार्डों में अब भी करीब 2,800 हितग्राही ऐसे हैं जिन्होंने आवेदन तो किया, लेकिन नल कनेक्शन नहीं लिया है।
15 नवंबर तक फ्री कनेक्शन, बाद में देना होगा शुल्क
स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्पष्ट किया है कि 15 नवंबर के बाद नए नल कनेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिकारियों के अनुसार, यह आखिरी मौका है जब लाभार्थी बिना किसी शुल्क के कनेक्शन ले सकते हैं। इसके बाद कनेक्शन शुल्क सामान्य प्रक्रिया के तहत वसूला जाएगा।
इन वार्डों के हितग्राही उठा सकते हैं लाभ
24×7 शुद्ध पेयजल योजना के अंतर्गत गंज और मोतीबाग कमांड एरिया के ये वार्ड शामिल हैं। रमण मंदिर, इंदिरा गांधी, हवलदार अब्दुल हमीद, तात्यापारा, शहीद चूड़ामणि नायक, स्वामी आत्मानंद, महंत लक्ष्मीनारायण दास, ब्राम्हणपारा, स्वामी विवेकानंद सदर बाजार, मौलाना अब्दुल रऊफ, सिविल लाइन, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान, विपिन बिहारी सूर और महामाया मंदिर वार्ड। अधिकारियों का कहना है कि सभी बचे हुए नल कनेक्शन 15 नवंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
कैसे मिलेगा मुफ्त नल कनेक्शन
इच्छुक हितग्राही निशुल्क नल कनेक्शन (Raipur Smart City Scheme) के लिए निम्न स्थानों पर आवेदन कर सकते हैं। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय, संबंधित नगर निगम जोन कार्यालय, वार्ड पार्षद के माध्यम से आवेदन, अधिकारियों ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है और सभी दस्तावेजों की जांच मौके पर ही पूरी की जाएगी ताकि कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके। इस योजना का लक्ष्य शहरवासियों को सालभर 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड का कहना है कि पाइपलाइन नेटवर्क और जल वितरण प्रणाली को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा रहा है ताकि किसी भी क्षेत्र में पानी की कमी न हो।
