सीजी भास्कर, 28 जनवरी | रायपुर शहर को आधुनिक कारोबारी पहचान देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। Raipur Technical Trade Tower Project के तहत तेलीबांधा चौक के पास 8 मंजिला टेक्नीकल ट्रेड टॉवर का निर्माण किया जाएगा। यह टॉवर को-वर्किंग स्पेस, आईटी गतिविधियों और व्यवसायिक आयोजनों के लिए एक ही परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
मेट्रो सिटीज मॉडल पर तैयार होगा आधुनिक टेक्नीकल टॉवर
यह परियोजना हैदराबाद और मुंबई जैसी मेट्रो सिटीज के आधुनिक बिजनेस मॉडल से प्रेरित होगी। करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से कृष्णकुंज क्षेत्र के पास लगभग 2 एकड़ भूमि पर यह बहुमंजिला टॉवर खड़ा किया जाएगा। योजना का उद्देश्य राजधानी रायपुर को Smart Business Infrastructure से जोड़ना है।
आईटी सेक्टर और युवाओं के लिए खुलेंगे नए अवसर
ट्रेड टॉवर के निर्माण से प्रदेश के युवाओं को Co-working Space in Raipur की सुविधा मिलेगी। यहां स्टार्टअप्स, फ्रीलांसर, आईटी प्रोफेशनल्स और नई कंपनियां एक साझा मंच पर काम कर सकेंगी। साथ ही मल्टीनेशनल कंपनियों को कॉन्फ्रेंस, मीटिंग और प्रेजेंटेशन के लिए आधुनिक स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
एक ही कैंपस में पार्किंग, होटल और क्लब हाउस की सुविधा
परियोजना में मल्टीलेवल पार्किंग, क्लब हाउस और होटल जैसी सुविधाएं शामिल की जाएंगी। पूरा कैंपस सीसीटीवी निगरानी से लैस रहेगा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। Integrated Business Campus के रूप में इसे विकसित किया जाएगा, जहां काम, मीटिंग और ठहरने की सुविधाएं एक साथ मिलेंगी।
नगर निगम के लिए बनेगा स्थायी आय का स्रोत
इस टेक्नीकल टॉवर के माध्यम से नगर निगम को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। कॉन्फ्रेंस हॉल, ऑफिस स्पेस और अन्य सुविधाओं को किराए पर देकर नियमित आमदनी की योजना तैयार की गई है। इससे शहरी विकास योजनाओं को भी मजबूती मिलेगी।
निर्माण एजेंसी तय, जल्द जारी होगा वर्क ऑर्डर
नगर निगम की योजना शाखा द्वारा ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया गया है। शासन से दरों की स्वीकृति मिलने के बाद अब जल्द ही निर्माण कार्य के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा।




