सीजी भास्कर, 14 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी का नया सत्र (Ranji Trophy 2025 Season) बुधवार से शुरू होने जा रहा है। इस बार न केवल युवा खिलाड़ियों की नई फौज अपनी छाप छोड़ने को तैयार है, बल्कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की संभावित वापसी ने टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बना दिया है।
इंग्लैंड दौरे के दौरान पैर की अंगुली में फ्रैक्चर के कारण बाहर चल रहे पंत अब लंबे समय बाद मैदान पर उतर सकते हैं। उनका रिहैबिलिटेशन बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में जारी है। दिल्ली टीम ने हैदराबाद के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले के लिए उन्हें शामिल नहीं किया है, लेकिन अगर सीओई उनकी फिटनेस को मंजूरी देता है, तो वे दूसरे दौर (25 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ) या तीसरे दौर (1 नवंबर से पुडुचेरी के खिलाफ) में खेल सकते हैं।
फिटनेस टेस्ट के बाद होगी पंत की वापसी की पुष्टि
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, रिषभ पंत का खेलना (Ranji Trophy 2025 Season) पूरी तरह से उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। अगर उन्हें अनुमति मिलती है, तो यह उनके लिए 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले अपनी स्थिति परखने का सुनहरा मौका होगा।
पंत के अलावा कई युवा खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी में दम दिखाने के लिए तैयार हैं। इनमें कर्नाटक के आर स्मरण, तमिलनाडु के आंद्रे सिद्दार्थ और दिल्ली के यश ढुल जैसे नाम शामिल हैं। ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद लगाए हैं।
मुंबई की नजर 43वें खिताब पर, विदर्भ करेगी खिताब बचाने की कोशिश
42 बार की चैंपियन मुंबई एक बार फिर सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है। वहीं, गत विजेता विदर्भ अपने खिताब को बचाने के इरादे से उतरेगी। इसके अलावा केरल, सौराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसी टीमें भी जीत का स्वाद चखने के लिए तैयार हैं।
इस बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025 Season) में एलीट ग्रुप की 32 टीमें और प्लेट ग्रुप की 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का पहला चरण 15 से 18 अक्टूबर और 16 से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा चरण अगले वर्ष 22 जनवरी से शुरू होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 24 फरवरी 2026 को खेला जाएगा।
घरेलू क्रिकेट के मंच पर उभरने का बड़ा मौका
रणजी ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट का नर्सरी माना जाता है। यहां से कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम तक का सफर तय किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस सीजन में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें टिकी रहेंगी। साथ ही, पंत की संभावित वापसी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण होगी।
पंत के लिए यह टूर्नामेंट आत्मविश्वास लौटाने का मौका होगा। टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ भी उनकी प्रगति पर करीबी नजर रखे हुए है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो यह सीजन रिषभ पंत और भारतीय क्रिकेट दोनों के लिए नई उम्मीद लेकर आएगा।