सीजी भास्कर, 27 सितंबर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA Chargesheet) ने 2023 के रतन दुबे हत्याकांड में प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दो कार्यकर्ताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। शिवानंद नाग और उनके पिता नारायण प्रसाद नाग के खिलाफ जगदलपुर के एनआईए विशेष न्यायालय में दूसरी पूरक चार्जशीट दाखिल की गई है,
जिसमें भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम (UAPA Act) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। एनआईए की जांच में पाया गया कि दोनों ने रतन दुबे की क्रूर हत्या से संबंधित आपराधिक साजिश में सक्रिय रूप से भाग लिया था।
2024 से जांच जारी
एनआईए ने जांच के दौरान पूर्वी बस्तर डिवीजन के बयानार क्षेत्र समिति (Ratan Dubey Murder Case) और बारसूर क्षेत्र समिति के सदस्यों के साथ-साथ उनके ओवर ग्राउंड वर्कर्स की भूमिका और संलिप्तता स्थापित की। एजेंसी ने फरवरी 2024 में जांच अपने हाथ में ली थी और जून 2024 में एक आरोपी, धन सिंह कोरम, के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद दो अन्य आरोपियों, सैनूराम कोरम और लालूराम कोरम, को गिरफ्तार किया गया और दिसंबर 2024 में उनके खिलाफ (NIA Court Bastar) चार्जशीट दाखिल की गई।
स्थानीय भाजपा नेता रतन दुबे की नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के झाराघाटी क्षेत्र के कौशलनार गांव में एक भीड़भाड़ वाले साप्ताहिक बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी गई थी। इस हत्या (Ratan Dubey Murder Case) का उद्देश्य चुनाव को बाधित करना और स्थानीय लोगों में दहशत फैलाना था।