सीजी भास्कर, 04 अगस्त। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा (CM Vishnudeo sai) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रेशने आवास कोसा नगर भिलाई जलभराव प्रभावितों के लिए पूर्व में 6-6 हजार रूपये की सहायता राशि घोषणा करवाई गई। इसके बाद प्रभावित 62 परिवारों के लिए एक और खुशखबरी है।
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि सभी को रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर 5-5 सौ रूपये की अतिरिक्त राशि राहत के तौर पर अब जोड़ दी गई है। दो से तीन दिन के भीतर राहत राशि का चेक प्रभावित परिवारों को दे दिया जाएगा।
आपको बता दें कि जुलाई महीने में भारी वर्षा के दौरान कोसा नगर में जलभराव की स्थिति में अनेक लोगों के घर पानी जा घुसा था। इससे उनके घरेलू सामान को क्षति पहुंची थी, साथ ही पानी निकासी तक वहां के रहवासियों का जीवन अस्त व्यस्त रहा।

विधायक रिकेश सेन ने तत्काल सभी प्रभावितों को राहत राशि के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा की नतीजतन उन्होंने तत्काल सूचीबद्ध प्रभावित परिवारों को 6-6 हजार रूपये की राहत राशि दिए जाने की घोषणा की थी।
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि अगस्त माह से त्यौहारों का शुभारंभ हो गया है। आगामी दिनों रक्षाबंधन भी है। सरल ह्रदय हमारे मुख्यमंत्री की घोषणा पश्चात चूंकि जिला प्रशासन की सूची प्रेषित करने और राशि आबंटन में कुछ समय लगता है, अब सभी प्रभावितों के चेक लगभग बन गए हैं और राहत राशि में 500 रूपये अतिरिक्त जोड़ा गया है, इसके लिए मुख्यमंत्रीजी का मैं आभार व्यक्त करता हूं। यह सभी चेक का वितरण दो दिन के भीतर प्रारंभ कर दिया जाएगा।
माताओं बहनों को मिष्ठान के लिए अतिरिक्त राशि-विधायक
श्री सेन ने कहा कि राहत राशि में त्यौहार को ध्यान रखते हुए 500 रूपये की अतिरिक्त राशि राहत मद में जोड़ कर दी जा रही है ताकि हमारी माताएं बहनें जलभराव से हुई क्षति को ठीक कराते हुए अतिरिक्त राशि से मिष्ठान्न भी ले सकें।
सूचीबद्ध प्रभावित परिवारों में 62 लोगों के नाम
कोसा नगर में जलभराव से प्रभावित लोगों की जिला प्रशासन द्वारा सर्वे कर तैयार की गई सूची में मंजू पटेल पति रामाधार पटेल रेशने आवास कोसानाला, बिमला बाई डोंगरे/प्रकाश डोंगरे, गणेशिया पति पंचुराम, शांति सोनवानी पिता राजू सोनवानी, नूतन राम वर्मा पिता चेतन राम वर्मा, पायल साहू पिता दीपक साहू, रेणु डोंगरे पिता राजकुमार डोंगरे, राजेश्वरी धनकर पति छगन धनकर, शशिलता गढ़पायले पति जीतेन्द्र कुमार, अन्नू ठाकुर पिता मुकेश ठाकुर, इन्द्रवती देवी पति हवलदार राय, रमेश कुमार सतनामी पिता पोसुराम, जयश्री वर्मा पति जागेश्वर वर्मा, सोफिया बेगम पति अब्दुल सलाम, मनोरमा गेडाम पति कोहाम दास गेडाम, अनुपुनम पति श्यामराव, प्रीति बांधे पिता संतोष बांधे, रतन मेश्राम पिता चंद्रभान मेश्राम, चम्पा बाई पति सुरेश, वर्षा रामटेके पति अजय कुमार, सत्यप्रकाश चंदेल पिता रामकुमार, कुंजलाल साहू, पिता धनीराम साहू, दीपक नागदेव पिता चुम्मक नागदेव, चाहत मेश्राम पिता स्व. ईश्वर लाल, देवेन्द्र नाथ पिता जीवलंग मेश्राम, राजीव कुमार खरोले पिता राजेन्द्र खरोले, हरजिन्दर कौर पति स्व. कुंदन सिंह, नामदास कोसले पिता ईतवारी कोसले, कुसुम बाई पति शिवकुमार गायकवाड, विरेन्द्र तांडी पिता रविं ताडी,गुलशन कुमार वर्मा पिता निर्मल सिंह वर्मा, किशुन राम विश्वकर्मा पिता फिरंता विश्वकर्मा, शंकर बंजारे पिता इतवारी, बंजारे, प्रमिला गुप्ता पति स्व. शेखर गुप्ता, जगदीश टंडन पिता हीरादास टंडन, शोभा सोनी पति स्व गोविंद प्रसाद, बबीता सोनवानी/पति लोकेंद्र सोनवानी, चन्द्रभान पिता तुकाराम,अजू नागदेवे पति मनोहर, सरोज व्यास पिता चन्द्रभान व्यास, सरस्वती यादव पिता गोपी राम यादव, चन्द्रमान वैध पित पिता चंदन, मीना बाई कश्यप पति रमेश कश्यप, गंधर्मा बाई बंजारे पति बुधारू दास बंजारे, गीता बाई पति राजूलाल यादव, जहरून निशा पति सत्तर अली, तिनेश्वरी बंजारे पति पुस्ता लाल बंजारे, रूखसाना खान पति करीन खान, अंजोर दास पिता गंगाराम, ब्यूटी कुमारी पति श्रवण कुमार, तीजन बाई पति गोविन्द, श्रीमती लक्ष्मी सोनी पति स्व. नारायण सोनी, राजेश चुनारकर पिता गुनाराम राम चुनारकर, इन्दु गजेन्द्र भालाधरे पति गजेन्द, बनिता दास पति सुरेश दास, सावित्री बाई पति कामता प्रसाद सिन्हा, ललिता सोनी पति चंदन सोनी, शेख मुनवरद्दीन पिता स्व. सलाउद्दीन, अनंत राम उके पिता काशीराम उके, सयाबाई पति बुधराम सोनटेके, उर्मिला डोंगरे पति राजेन्द्र डोंगरे, सविता भौतिक पति चंन्द्रवीर भौतिक शामिल हैं।