Ration Card e-KYC Update : छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड धारकों (Ration Card e-KYC Update) की ई-केवाईसी प्रक्रिया एक बार फिर अधूरी रह गई है। राज्य सरकार द्वारा तय 25 अक्टूबर की अंतिम तिथि गुजर जाने के बाद भी करीब 33 लाख सदस्यों का ई-केवाईसी सत्यापन पूरा नहीं हो पाया है। विभाग अब एक बार फिर से (Ration Card e-KYC Deadline Extension) बढ़ाने की तैयारी में है। दो साल में यह तीसरी बार है जब सरकार को ई-केवाईसी की डेडलाइन आगे बढ़ानी पड़ रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, दिवाली और त्योहारों के बीच अभियान तो शुरू हुआ, लेकिन लक्ष्य तय समय पर पूरे नहीं हो सके।
राजधानी रायपुर में 4 लाख से अधिक लोग अब भी लंबित
रायपुर जिले में कुल 6,48,464 राशनकार्ड हैं, जिनसे जुड़े 22,26,521 सदस्य विभागीय रिकॉर्ड में दर्ज हैं। इनमें से 18,07,052 सदस्यों का ई-केवाईसी पूरा हो गया है, जबकि 4,19,469 लोग अब भी प्रक्रिया से बाहर हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने हर दिन 22 हजार से अधिक सदस्यों का ई-केवाईसी पूरा करने का लक्ष्य तय किया था। मगर न तो शिविर लगे और न ही कर्मचारियों की जवाबदेही तय हुई। अभियान केवल (e-KYC Verification Drive) कागजों और बैठकों तक सीमित रह गया।
फर्जी राशनकार्ड और तकनीकी बाधाएं बनी मुश्किल
ई-केवाईसी अभियान का उद्देश्य फर्जी राशनकार्ड और डुप्लीकेट प्रविष्टियों पर रोक लगाना था। केंद्र सरकार ने सभी लाभार्थियों का आधार से प्रमाणीकरण अनिवार्य किया है ताकि केवल वास्तविक पात्रों को ही अनाज का लाभ मिल सके। लेकिन तकनीकी गड़बड़ियां, नेटवर्क समस्या, मशीनों की खराबी और जनजागरूकता की कमी के कारण कई सदस्य अब भी वंचित हैं।
प्रदेशभर की स्थिति
जिला कुल सदस्य पूर्ण ई-केवाईसी लंबित
रायपुर 22.26 लाख 18.07 लाख 4.19 लाख
दुर्ग 18.40 लाख 14.60 लाख 3.80 लाख
बिलासपुर 19.10 लाख 15.25 लाख 3.85 लाख
रायगढ़ 16.50 लाख 13.10 लाख 3.40 लाख
कुल (प्रदेश) 1.10 करोड़ 77 लाख 33 लाख
अब क्या होगा आगे
विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। संभावना है कि ई-केवाईसी प्रक्रिया 15 नवंबर तक बढ़ाई जा सकती है। अधिकारियों ने अपील की है कि लोग अंतिम समय का इंतजार न करें और नजदीकी राशन दुकान या ई-मित्र केंद्र जाकर प्रक्रिया पूरी करें।
