सीजी भास्कर, 24 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकू सिंह ने सौजन्य मुलाकात (Rinku Singh Meeting) की। मुख्यमंत्री ने रिंकू सिंह का स्वागत शाल और नंदी के प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री साय ने रिंकू सिंह के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और भारतीय क्रिकेट टीम में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं तथा राज्य में खेल सुविधाओं के विस्तार (Rinku Singh Meeting) पर सार्थक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को नई दिशा देने के लिए तेजी से काम कर रही है, जिससे खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
बैठक में मुख्यमंत्री ने रिंकू सिंह को बस्तर ओलंपिक की अवधारणा और उससे उभर रही ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों की प्रतिभाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में अपार ऊर्जा और क्षमता है, और राज्य सरकार का लक्ष्य इन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।
रिंकू सिंह ने भी मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ में बढ़ती खेल गतिविधियों और नए बुनियादी ढांचे पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए चल रहे कार्य निश्चित रूप से युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे। मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और दोनों पक्षों ने खेलों के प्रति अपने विचार साझा किए।
