केक के एक टुकड़े पर फ्लाइट में झगड़ा, ऋषि कपूर ने छोड़ी अपनी सीट!
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर की लव स्टोरी जितनी खूबसूरत रही, उतनी ही मजेदार उनकी आपसी नोकझोंक भी रही है। हाल ही में मशहूर कॉमेडियन वीर दास ने एक पॉडकास्ट के दौरान एक ऐसा ही दिलचस्प किस्सा सुनाया, जिसमें फ्लाइट के दौरान केवल एक केक के टुकड़े ने पूरा माहौल गरमा दिया था।
फ्लाइट में भिड़ गए ऋषि-नीतू, वजह बना सिर्फ केक
वीर दास ने बताया कि वह एक बार फ्लाइट में सफर कर रहे थे, तभी उन्होंने आगे की सीटों पर हल्का-फुल्का विवाद सुना—
“तुम केक नहीं खा सकते!”
“क्यों नहीं? मुझे केक खाना है!”
“डॉक्टर ने मना किया है।”
थोड़ी ही देर में ऋषि कपूर गुस्से में उठ खड़े हुए और अपनी बिजनेस क्लास सीट छोड़कर सीधे पीछे वीर दास के पास आकर बैठ गए।
“तू बहुत अच्छा एक्टर है…” – ऋषि कपूर ने वीर दास से कहा
वीर दास ने किस्सा आगे बढ़ाते हुए बताया, “ऋषि सर मेरे पास आए, हाथ मिलाया और बोले – बेटा, तेरा नाम क्या है? जब मैंने अपना नाम बताया, तो उन्होंने कहा – तू बहुत अच्छा एक्टर है, एक्टिंग मत छोड़ना.”
इस दौरान उन्होंने मुझे वो पूरी लिस्ट सुनाई जिनके साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।
और फिर ऋषि कपूर ने खा लिया वीर का केक!
बातचीत के दौरान ऋषि कपूर ने वीर दास से पूछा – “क्या तू अपना केक खाएगा?”
इस सवाल के बाद उन्होंने खुद ही वो केक खा लिया।
वीर ने इस किस्से को हंसी के साथ साझा करते हुए कहा –
“उस एक टुकड़े के पीछे इतना ड्रामा मैंने पहली बार देखा!”