सीजी भास्कर 17 अप्रैल बिहार की राजधानी पटना के एक प्रमुख बिल्डर ने RJD विधायक रीतलाल यादव पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने विधायक के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब रीतलाल यादव ने अपने सहयोगियों चिक्कू यादव, पिंकू यादव और श्रवण यादव के साथ दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण (सरेंडर) किया. जिसके बाद रीतलाल को 14 दिनों की न्यायकि हिरासत में भेज दिया गया.
बिल्डर का आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर विधायक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन के बाद सरेंडरADVERTISEMENTबिल्डर से रंगदारी मांगने और जान से मरने की धमकी देने के मामले में पिछले दिनों पुलिस ने पटना में उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. यह छापेमारी पटना के सिटी एसपी के नेतृत्व में की गई. उन पर दर्जनों आपराधिक मामले चल रहे हैं. इस विशेष मामले में उन पर 33 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है.छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपये से अधिक नकदी, 77 लाख रुपये के चेक, छह खाली चेक, संपत्ति की खरीद और बिक्री से संबंधित 14 दस्तावेज और 17 चेक बुक जब्त किए गए. यह छापेमारी एक स्थानीय बिल्डर की शिकायत के आधार पर की गई एफआईआर के बाद की गई थी, जिसमें यादव और अन्य पांच लोगों को आरोपी बताया गया था.
पुलिस द्वारा की गई छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए रीतलाल ने अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और कहा कि ये कार्रवाई राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना और ओछी मानसिकता का परिचायक है.पुलिस की छापेमारी पर क्या बोलीं विधायक की पत्नी?रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने भी पुलिस की छापेमारी पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल तो आतंकवादी के यहां जाता है फिर विधायक के घर इतनी बड़ी संख्या में फोर्स की क्या जरूरत थी?
हम लोग घर में आतंकवादी को तो नहीं रखे हुए हैं. ये लोग पिछले 6 माह से मेरे पति के पीछे लगे हुए हैं. इतना फोर्स तो माननीय विधायक के यहां नहीं आता है’. रिंकू देवी ने आरोप लगाया कि राजनीति दबाव में मेरे पति (रीतलाल) का एनकाउंटर करने का साजिश रची जा रही. जेल से रिहा होने के बाद से ही पुलिस मेरे पति और मेरे परिवार को परेशान कर रही है. हम लोग को बेइज्जत किया जा रहा है.