सीजी भास्कर, 02 दिसंबर। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। रांची में खेले गए पहले मुकाबले में जहां विराट कोहली ने बेहतरीन शतक लगाया, वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Sixes Record) ने भी ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
रोहित ने अपनी पारी के दौरान तीन शानदार छक्के लगाकर शाहिद अफरीदी का ODI में सबसे ज्यादा छक्कों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां रोहित शर्मा के पास एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका है।
रोहित सिर्फ 41 रन दूर, इतिहास रचने की दहलीज पर
रोहित शर्मा दूसरे ODI में अगर 41 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करते ही वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे। भारत (Rohit Sharma Sixes Record) की ओर से अब तक सिर्फ यही तीन खिलाड़ी 20,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना पाए हैं। इस उपलब्धि के साथ रोहित दुनिया के 14वें बल्लेबाज बन जाएंगे, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन दर्ज होंगे।
ABD भी हो सकते हैं पीछे
रोहित शर्मा के नाम इस समय तीनों फॉर्मेट मिलाकर 503 मैचों में 19,959 रन दर्ज हैं, जिनमें 50 शतक और 110 अर्धशतक शामिल हैं। अगर वह रायपुर में 56 रन बना देते हैं, तो न सिर्फ 20,000 रन पूरे करेंगे बल्कि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स (20,014 रन) को भी पीछे छोड़ देंगे। इस सूची में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 34,357 इंटरनेशनल रन का अभूतपूर्व रिकॉर्ड दर्ज है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (टॉप लिस्ट)
सचिन तेंदुलकर – 34,357
कुमार संगकारा – 28,016
विराट कोहली – 27,808
रिकी पोंटिंग – 27,483
महेला जयवर्धने – 25,957
जैक कैलिस – 25,534
राहुल द्रविड़ – 24,208
ब्रायन लारा – 22,358
जो रूट – 21,774
सनथ जयसूर्या – 21,032
शिवनारायण चंद्रपॉल – 20,988
इंजमाम-उल-हक – 20,580
एबी डिविलियर्स – 20,014
रोहित शर्मा – 19,959
रायपुर में रोहित (Rohit Sharma Sixes Record) की नज़र सिर्फ बड़ी पारी पर ही नहीं, बल्कि एक ऐसी उपलब्धि पर भी होगी जो उन्हें क्रिकेट के सबसे एलीट क्लब में शामिल कर देगी।
