सीजी भास्कर, 24। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब केंद्र सरकार के राष्ट्रव्यापी रोजगार मेला (Rozgar Mela Chhattisgarh) के तहत रायपुर के आरंग स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के 400 से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न सुरक्षा बलों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इन युवाओं को सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी जैसे प्रतिष्ठित बलों में देश सेवा का अवसर मिला है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने नवनियुक्त युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार को मिशन मोड में लाकर युवाओं के आत्मविश्वास और भविष्य को मजबूत आधार दिया है। यह पहल प्रधानमंत्री के “विकसित भारत 2047” के विजन को साकार करने की दिशा में अहम कदम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित 18वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में देशभर के 61 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह कार्यक्रम देश के 45 विभिन्न स्थानों पर एक साथ आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ये नियुक्तियां युवाओं के सपनों को साकार करने के साथ-साथ देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं को भी मजबूती प्रदान करेंगी। उन्होंने इसे राष्ट्र निर्माण का निमंत्रण बताया।
रायपुर में आयोजित (Rozgar Mela Chhattisgarh) कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने स्वयं मंच से 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इन युवाओं की सफलता उनके अनुशासन, परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि उनके परिवार और पूरे समाज के लिए गौरव का विषय है।
कार्यक्रम में सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, आईपीएस अधिकारी, उप महानिरीक्षक, कमांडेंट, नवनियुक्त युवा, उनके परिजन और बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन ने यह संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ का युवा अब हर मोर्चे पर देश के साथ खड़ा है और (Rozgar Mela Chhattisgarh) जैसे अभियानों से प्रदेश में रोजगार, सुरक्षा और विकास का नया युग शुरू हो चुका है।


