सीजी भास्कर, 17 मई। दुर्ग RPF में पदस्थ महिला आरक्षक रमा ध्रुव पिता होरीलाल ध्रुव (25 साल) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने बताया कि महिला ने बीमारी से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है। मोहन नगर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोशले ने बताया कि महिला मूलतः बिलासपुर जिले के पाली की रहने वाली है। वो आरपीएफ में महिला सिपाही के पद पर पदस्थ थी। शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि उसने दीपक नगर सड़क नंबर एक दुर्ग स्थित किराये के मकान में फांसी लगा लगी है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस ने देखा कि रमा ध्रुव की लाश फंदे पर लटकी है। उसने बेड के ऊपर कुर्सी रखकर पंखे के सहारे दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। उसे दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मरचुरी में रखवा दिया गया है।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
टीआई केशव कोशल ने बताया कि रमा ने जिस रूम में सुसाइड किया है वहां पूरी तरह से तलाशी ली गई है, वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। वो लोग पहुंच रहे हैं। उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
प्रारंभिक पूछताछ में ये बात सामने आई है कि उसे साइटिका की समस्या थी। मेडिकल लीव लेकर वो उसका काफी दिन से इलाज भी करवा रही थी। शायद इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है।