सीजी भास्कर, 30 दिसंबर। घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में पंथी नृत्य के दौरान समाज के ही कुछ लोग गाली गलौज कर रहे थे। समाज के अध्यक्ष द्वारा उन्हें मना करने पर 3 लोग एक राय हो अध्यक्ष को मारने लगे। बीच-बचाव करने गए समाज के अन्य पदाधिकारियों को भी चोट आई है। सुबह 4 बजे हुई इस घटना की रिपोर्ट पर कुम्हारी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
कुम्हारी पुलिस ने बताया कि सतनामी पारा ग्राम लिमतरा में जय सतनाम सामाज के अध्यक्ष सत्यनारायण जांगड़े के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी गुरू घासीदास जंयती के उपलक्ष्य में ग्राम लिमतरा में पंथी कार्यक्रम रखा गया था। सुबह 4 बजे कुछ लोग गाली गलौज और विवाद कर रहे थे। सत्यनारायण द्वारा मना करने पर मोहल्ले के ही सन्याल चन्द्रवंशी, भीसम जांगडे, बबलू जांगडे़ उसे जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्का से पीटने लगे। सन्याल ने अपने हाथ में पहने कड़े से सत्यनारायण की आंख के ऊपर मार दिया जिससे खून निकलने लगा। तभी समिति के ललित कुर्रे, टीकेश कुर्रे, अखिलेश कुर्रे बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी तीनों ने एक राय होकर हाथ मुक्का व कड़ा से मारपीट की। ललित और टीकेश के सिर, अखिलेश के मुंह और चेहरे में चोट आई है। मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 3(5), 351(3), 115(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।