सीजी भास्कर, 30 जुलाई |
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की साय कैबिनेट बैठक राजधानी स्थित मंत्रालय परिसर में जारी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हो रही इस अहम बैठक में सभी मंत्री मौजूद हैं। उम्मीद की जा रही है कि बैठक में प्रदेश की खाद आपूर्ति, श्रमिक कल्याण, और बजट घोषणाओं की समीक्षा के साथ कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है।
राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर विशेष आयोजन की तैयारी
2025 में छत्तीसगढ़ अपने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसे लेकर सरकार बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी कार्यक्रमों की तैयारी में जुट गई है। बैठक में इस ऐतिहासिक मौके को दो चरणों में मनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है:
- पहला चरण: 15 अगस्त 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक
- दूसरा चरण: 1 नवम्बर 2025 से 6 फरवरी 2026 तक
हर विभाग को निर्देश दिए जाएंगे कि वे रजत जयंती को लेकर अपने-अपने स्तर पर आयोजनों की रूपरेखा तैयार करें। इसके लिए विशेष बजट की भी स्वीकृति दी जा सकती है।
खाद संकट पर होगी सरकार की स्थिति साफ
बैठक में खरीफ सीजन में किसानों को खाद की कमी न हो, इसके लिए वितरण व्यवस्था और स्टॉक की समीक्षा अहम एजेंडा है। हाल ही में विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष ने खाद और बीज की कमी को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। अब सरकार इस मुद्दे पर अपना रुख साफ कर सकती है और आगामी रणनीति का भी खुलासा संभव है।
श्रमिकों और विभागीय योजनाओं पर भी चर्चा
कैबिनेट की इस बैठक में राज्य के श्रमिक वर्ग को लेकर भी योजनाएं सामने आ सकती हैं। साथ ही, विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट, बजट घोषणाओं की वर्तमान स्थिति, और जनसंपर्क अभियानों की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी।
संभावित फैसलों की लिस्ट:
श्रमिकों के लिए विशेष कल्याण पैकेज
खाद वितरण को लेकर जिला-स्तर पर निगरानी तंत्र
रजत जयंती कार्यक्रमों का कैलेंडर और बजट
नई योजनाओं की लॉन्चिंग
जनसंपर्क और प्रचार अभियानों की योजना