सीजी भास्कर, 02 जुलाई| Sanskrit Teacher Stabbed : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा कस्बे में मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे सरकारी स्कूल में कार्यरत एक महिला शिक्षक की उनके पूर्व प्रेमी ने तलवार से वार कर हत्या कर दी। घटना बस स्टैंड पर हुई। शिक्षिका बस का इंतजार कर रही थीं। मृतका की पहचान अरथूना निवासी लीला ताबियार के रूप में हुई है।
वह सज्जनगढ़ ब्लाक के छाया महुड़ी स्थित सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल में संस्कृत पढ़ाती थीं। पुलिस के अनुसार, शिक्षिका का पूर्व प्रेमी आरोपित महिपाल भगौरा कार से वहां पहुंचा और बिना कोई बात किए सीधे तलवार से उनके पेट पर वार कर दिया। हमले के बाद वह कार में बैठकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घबराहट में बस स्टैंड के पास ही एक पेड़ से कार टकरा गई।
वह कार वहीं छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। कलिंजरा थाना पुलिस और बागीदौरा डीएसपी मौके पर (Sanskrit Teacher Stabbed)पहुंचे और घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि नाकाबंदी कर आरोपित की तलाश की जा रही है। घटना का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल रही है। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवाया गया (Sanskrit Teacher Stabbed)है। उधर, दिनदहाड़े सरेआम की गई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।