सीजी भास्कर, 22 दिसंबर। सुपेला के शंकर नगर किराना दुकान में सिगरेट पीने पहुंचे रावणभाठा निवासी एक ड्राइवर पर पुरानी रंजिश को लेकर युवक ने जमकर मारपीट की है। आरोपी ने दुकान में रखी कोल्डड्रिंक बोतल ड्राइवर के सिर पर मार दी। घायल दुर्गेश देशमुख (34 वर्ष) की रिपोर्ट पर आरोपी अजय सोनकर के खिलाफ 118(1), 296, 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई सुपेला पुलिस द्वारा की जा रही है।
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना कल शाम की है। दुर्गेश कल शाम पौने 6 बजे शंकरपारा रोड के पास स्थित अनिल किराना दुकान मे सिगरेट पीने गया था। वहां पर अजय सोनकर पहले से खड़ा था। उसने दुर्गेश को देखकर बोला की तू ने मेरा साथ नहीं दिया और गाली गलौज करने लगा। दुर्गेश ने शिकायत की है कि अजय ने उसे जान मारने की धमकी देते हुए किराना मे रखी खाली कोल्ड ड्रिंक की कांच की बोतल उठाकर उसके सिर एवं कमर के पीछे मारा और वहां से भाग गया। मौके पर मौजूद पंकज और नेपाली उर्फ विनय यादव ने आकर उसे सम्भाला। बोतल से मारने से दुर्गेश के कान के पास, कमर में चोट आई है।