छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर से सटे कालीपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Scorpio Car Accident CG) सामने आया है। यहां देर रात एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन तालाब में पलट गया, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के वक्त वाहन में कुल सात युवक सवार बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालीपुर गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत के बाद सभी युवक जश्न (Scorpio Car Accident CG) मना रहे थे। इसके बाद वे जंगल की ओर गए, जहां शराब का सेवन किया गया। रात करीब 9 बजे युवक मनीष को उसके घर छोड़ने शहर की ओर लौट रहे थे, तभी तालाब के पास वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो पलटते हुए सीधे पानी में जा गिरी।
दुर्घटना के दौरान भावेश नागे और शेखर नागे वाहन के अंदर ही फंस गए और पानी में डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल मनीष नेवर को बाहर निकालकर तत्काल महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
कार चला रहा युवक किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आया, जबकि अन्य सवार युवकों को स्थानीय लोगों की तत्परता से बचा (Scorpio Car Accident CG) लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
तीनों मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर शराब पीकर वाहन चलाने के खतरों की ओर इशारा करता है।




