सीजी भास्कर 4 अगस्त
मुंबई — 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस बार बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान ने इतिहास रच दिया। 2023 में रिलीज़ हुई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। 33 साल के करियर में यह पहला मौका है जब शाहरुख को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला हो, और इस खास पल पर बधाईयों का तांता लग गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और लेखक शशि थरूर ने भी शाहरुख को खास अंदाज़ में बधाई दी।
“नेशनल ट्रेज़र को नेशनल अवॉर्ड” – थरूर का ट्वीट
शशि थरूर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा:
“A national treasure wins a National Award. Congratulations, Shah Rukh Khan!”
उनके इस सरल और सुंदर मैसेज ने फैन्स का दिल जीत लिया, लेकिन असली मज़ा तब आया जब शाहरुख ने ‘थरूर स्टाइल’ में ही उन्हें जवाब दिया।
शाहरुख का जवाब –
शाहरुख खान ने थरूर को रिप्लाई करते हुए लिखा:
“Thank you for the simple praise Mr. Tharoor… anything more magniloquent or sesquipedalian and I may not have understood!”
इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी जोड़ा।
शाहरुख की इस मज़ेदार प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर फैंस को हंसी से लोटपोट कर दिया। कई यूज़र्स ने लिखा, “किंग खान ट्विटर पर फिर पुराने अवतार में लौट आए हैं!”
थरूर के शब्दों की शान और शाहरुख का ह्यूमर – शानदार टक्कर!
शशि थरूर को अंग्रेज़ी के जटिल और गूढ़ शब्दों के इस्तेमाल के लिए जाना जाता है। ‘Magniloquent’ का मतलब होता है — भव्य या प्रभावशाली शैली में बोलना, जबकि ‘Sesquipedalian’ का अर्थ है — लंबे और मुश्किल शब्दों का शौकीन व्यक्ति। शाहरुख ने इन शब्दों को अपने जवाब में चुटीले अंदाज़ में इस्तेमाल कर थरूर के स्टाइल को शरारती तरीके से टक्कर दे दी।
फैंस बोले – “किंग वापस आ गया है!”
फैंस ने ट्विटर पर रिएक्ट करते हुए लिखा:
- “SRK + Tharoor = Internet Gold!”
- “Magniloquent? Sesquipedalian? भाई ने Google ज़रूर खोला होगा!”
- “इतने सालों बाद SRK का ट्विटर गेम फिर से ऑन फायर है!”
शाहरुख की ‘जवान’ ने जीते दिल और अब नेशनल अवॉर्ड भी
‘जवान’ ना सिर्फ 2023 की सबसे बड़ी हिट रही, बल्कि शाहरुख के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी। इस फिल्म के लिए उन्हें पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है, जो उनकी एक्टिंग के साथ-साथ कमबैक की भी बड़ी जीत मानी जा रही है।