ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia T20 Series) शुरू होने से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर की सेहत पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि (Shreyas Iyer Health Update) के मुताबिक अय्यर की हालत अब पहले से काफी बेहतर है और फैंस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सूर्यकुमार ने कहा, “अय्यर अब हमसे बात कर रहे हैं, डॉक्टर लगातार उन पर नज़र रखे हुए हैं। जो कुछ हुआ, वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन अब सब ठीक दिशा में जा रहा है।”
Shreyas Iyer Injury News: फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में श्रेयस अय्यर फील्डिंग करते समय बुरी तरह चोटिल हो गए थे। टक्कर के बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और वहीं से उनका (Shreyas Iyer Health Update) मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू हुआ। इस चोट के कारण उन्हें T20 सीरीज़ से फिलहाल आराम दिया गया है।
Suryakumar Yadav on Shreyas: “रेयर टैलेंट, जल्दी वापसी करेगा”
सूर्या ने मुस्कराते हुए कहा, “अय्यर को जैसी चोट लगी, वैसी बहुत रेयर होती है। लेकिन वो भी तो रेयर टैलेंट है। भगवान का शुक्र है कि अब वो ठीक हो रहा है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही वो टीम के साथ नज़र आएगा।” कप्तान की इस बात ने ड्रेसिंग रूम का माहौल भी हल्का कर दिया। (Suryakumar Yadav Statement) सोशल मीडिया पर भी अब चर्चा में है।
Shreyas Iyer Recovery: अस्पताल से आई राहत की खबर
टीम मैनेजमेंट सूत्रों के मुताबिक, अय्यर इस समय सिडनी में इलाज करा रहे हैं और डॉक्टरों ने उनकी रिपोर्ट्स को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। अब वो सामान्य आहार ले रहे हैं और बिना सहारे कुछ दूरी तक चलने भी लगे हैं। फिजियो टीम ने (Shreyas Iyer Injury News) को लेकर बताया कि अगले कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
India vs Australia T20 Series: फैंस को मिला भरोसा
29 अक्टूबर से शुरू हो रही (India vs Australia T20 Series) में भले ही अय्यर टीम का हिस्सा न हों, लेकिन सूर्यकुमार यादव के अपडेट ने फैंस के बीच उम्मीद जगा दी है कि वो जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। टीम इंडिया में मिडल ऑर्डर की मजबूती के लिए अय्यर का रोल अहम माना जाता है, और अब जब उनकी रिकवरी तेज़ी से हो रही है, टीम को भी राहत मिली है।
