सीजी भास्कर, 11 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती(Silver Jubilee Celebration) वर्ष का आयोजन राजधानी रायपुर में बड़े स्तर पर किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्रदेश को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह अवसर राज्य के लिए (Historic Occasion) साबित होगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर में बनने वाले नए विधानसभा भवन का शिलान्यास करेंगे। यह भवन आधुनिक तकनीक, वास्तुकला और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक के साथ तैयार किया गया है। इसे प्रदेश की पहचान और धरोहर के रूप में देखा जा रहा है। इसके साथ ही पीएम रायपुर में नए कमिश्नरेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस आयोजन को राज्य की (Silver Jubilee Celebration) के रूप में इतिहास में दर्ज किया जाएगा।
पिछली बार नरेंद्र मोदी अप्रैल 2024 में छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। उन्होंने जांजगीर-चांपा, धमतरी और अंबिकापुर में सभाएं की थीं और राजभवन रायपुर में ठहरे थे। मार्च 2025 में उनका बिलासपुर दौरा भी हुआ था। लेकिन इस बार का दौरा खास इसलिए है क्योंकि यह राज्य की रजत जयंती और नए विधानसभा भवन के लोकार्पण से जुड़ा है।
नए विधानसभा भवन की नींव अगस्त 2020 में कांग्रेस सरकार ने रखी थी। उस समय सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया था और भवन का नाम मिनी माता के नाम पर रखा गया था। 2023 में भाजपा सरकार आने के बाद इस परियोजना की गति तेज हुई और लगातार निरीक्षण के बाद पांच साल में निर्माण कार्य पूरा हो गया। अब इसे प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
राजनीतिक हलकों में इस कार्यक्रम को बड़ा संदेश देने वाला माना जा रहा है। एक ओर यह छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा को रेखांकित करेगा तो दूसरी ओर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को उजागर करेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि यह दौरा (Development Milestone) साबित होगा और प्रदेश की (Infrastructure Growth) को नई गति देगा।
जनता के बीच भी कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। राज्य सरकार ने पूरे आयोजन को सांस्कृतिक विविधता और छत्तीसगढ़ी परंपराओं से जोड़ने की तैयारी की है। राजधानी रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है ताकि प्रधानमंत्री का दौरा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।