सीजी भास्कर, 19 जनवरी। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ने के बाद कबीरधाम जिले के कवर्धा शहर स्थित गोकुलधाम क्षेत्र में रहने वाले दीपक पटेल का घर अब अपनी जरूरत की बिजली खुद (Solar Panel Rooftop) पैदा कर रहा है। कुछ महीने पहले तक जहां हर माह 1200 से 1800 रुपये तक का बिजली बिल आना तय था, वहीं अब मीटर शून्य यूनिट दिखा रहा है।
दीपक पटेल ने अपने मकान की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित कराया है। इस पर लगभग 2 लाख रुपये की लागत (Solar Panel Rooftop) आई, जिसमें से केंद्र सरकार की ओर से 78 हजार रुपये की सब्सिडी पहले ही प्राप्त हो चुकी है, जबकि राज्य शासन से मिलने वाली 30 हजार रुपये की सहायता प्रक्रिया में है। सरकारी सहयोग से कुल लागत का बड़ा हिस्सा कवर हो गया।
वे बताते हैं कि पहले घर में नए उपकरण जुड़ने के साथ खर्च लगातार बढ़ रहा था, लेकिन सोलर सिस्टम लगने के बाद स्थिति पूरी तरह बदल गई। अब वही छत, जो पहले खाली रहती थी, बिजली उत्पादन का माध्यम बन चुकी है। घरेलू जरूरतों के साथ-साथ भविष्य की बचत भी सुनिश्चित हो गई है।
योजना की जानकारी मिलने के बाद दीपक पटेल ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन (Solar Panel Rooftop) किया। सभी जरूरी दस्तावेज जमा होने और तकनीकी सत्यापन के बाद तय प्रक्रिया के तहत सोलर पैनल इंस्टॉल किया गया। किसी अतिरिक्त परेशानी के बिना काम पूरा हुआ।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में लगातार लोग आगे आ रहे हैं। कई परिवार सोलर पैनल लगवाकर न केवल अपने बिजली खर्च में कमी ला रहे हैं, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी ठोस कदम उठा रहे हैं।




