सीजी भास्कर, 31 अंक्टूबर। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कप्तान खुद मैदान में उतर आए हैं। सिविल ड्रेस में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वे बाजार पहुंचे और करीब आधे घंटे तक आम आदमी बनकर खरीदारी की। जैसे ही दरोगा की नजर उन पर पड़ी, वे हैरान रह गए और तुरंत पूरा फोर्स वहां इकट्ठा हो गया।
पूरा मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का है जहां दीपावली के मौके पर बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ गई है और इसी वजह से लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा जा रहा है।इस अवसर पर एसपी ने बाजार में सुरक्षा की जांच की और जहां भी कमियां दिखीं, उन्हें तुरंत दूर करने के निर्देश भी दिए। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि मैं आज सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आया था और यहां ‘लोकल फॉर वोकल’ के तहत दीपक, बाती, लक्ष्मी माता की प्रतिमा और फल-फ्रूट मैंने खरीदे हैं। मिट्टी से बनी वस्तुएं और बर्तन खरीदने से स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने लोगों से अपील भी करी कि वे भी बाजार में पहुंचकर स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करें, ताकि हर साल बाजार में इन कलाकारों को सहयोग और प्रोत्साहन मिल सके।
एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि दीपावली पर्व के कारण बाजार में खरीदारों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए चार पहिया वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। कमल टॉकीज क्षेत्र, गांधी चौक, फूल बाजार और प्रकाश टॉकीज क्षेत्र में फोर व्हीलर वाहनों की आवाजाही रोकी गई है ताकि खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।