सीजी भास्कर, 01 जुलाई। 19 मई 2023 को जब भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था, तो उस समय मार्केट में कुल 3.56 लाख करोड़ की मूल्य के 2,000 रुपये के नोट मौजूद थे। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा देश में सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये के गुलाबी नोटों को लेकर बड़ा अपडेट यह दिया है कि अब तक बाजार में मौजूद 100 फीसदी नोटों की वापसी नहीं हो सकी है।
आरबीआई ने आज इस संबंध में डिटेल शेयर करते हुए बताया है कि अभी भी लोग देश में 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 2000 रुपये के नोट दबाए बैठे हैं। पीटीआई के मुताबिक आज केंद्रीय बैंक की ओर से Rs 2000 के नोटों की वापसी का जो डेटा दिया गया, उसके मुताबिक अब तक 97.87 फीसदी नोट ही बैंकिंग प्रोसेस में वापस आए हैं जबकि 2.13 फीसदी गुलाबी नोट लोगों के पास बने हुए हैं। इन दो फीसदी से ज्यादा नोटों की वैल्यू 7,581 करोड़ रुपये बताई गई है।