सीजी भास्कर, 18 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव के संबंध में स्टेट बार काउंसिल की ओर हाई कोर्ट बिलासपुर में जानकारी दी गई कि चुनाव प्रक्रिया (Chhattisgarh State Bar Council Election) पूरी कर ली गई है। फिलहाल मतगणना जारी है और अंतिम परिणाम 21 नवंबर तक आ जाएंगे। इस जवाब के बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को तय की है।
बता दें कि इस बार के चुनाव में 25 पदों के लिए 105 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि चुनाव के लिए मतदान 30 सितंबर को हुआ था। इसके बाद 13 अक्टूबर से हाई कोर्ट परिसर में मतगणना शुरू हुई है।
पूरे प्रदेश के बैलेट पेपर यही मंगाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गणना हो रही है। इस बार रिकॉर्ड संख्या में अधिवक्ताओं ने मतदान किया था, जिससे गिनती में अधिक समय लग रहा है। चुनाव अधिकारी के मुताबिक 25 चक्रों में गणना पूरी होगी।
State Bar Council Election अब तक पांच सदस्य निर्वाचित
छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव में अब तक पांच सदस्य कोटा के 5,320 अंक प्राप्त करने के बाद निर्वाचित हो चुके हैं। इसमें कमल किशोर पटेल, शत्रुहन सिंह साहू, बृजेश पांडे, शैलेन्द्र दुबे और रविन्द्र पराशर शामिल हैं। फिलहाल पूरी मतगणना प्रक्रिया (Bar Council Counting Result) जारी है और अंतिम सूची 21 नवंबर को सामने आएगी।
