सीजी भास्कर, 15 जनवरी। प्रदेश में होने वाले आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिये छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत हेतु कल पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। प्रदेश भर के कांग्रेस नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों में पर्यवेक्षक बना कर भेजना शुरू कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज से अनुमोदित सूची को प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु ने कल ज़ारी कर दिया है।
आपको बता दें कि दुर्ग जिले के प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अय्यूब खान को गण्डई नगर पंचायत का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देशित करते हुए शीघ्र से शीघ्र जिला का दौरा करने कहा है। श्री खान को जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन साथ बैठक में समन्वय बना कर जितने योग्य वार्ड प्रत्याशी एवं नगर निगम अध्यक्ष प्रत्याशी हैं, उनका चयन कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को नाम भेजने का निर्देश मिला है।
अय्यूब खान सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु का अभार जताते हुए आश्वस्त किया है कि हमेशा की तरह इस नई जिम्मेदारी का भी वो बखूबी निर्वहन करेंगे।