सीजी भास्कर, 31 अगस्त : रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा आगामी 9 और 10 अक्टूबर 2025 को रायपुर में (State Level Job Fair Raipur 2025) का आयोजन किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय रोजगार मेले में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को विभाग की वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in पर अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। विभागीय मंत्री गुरू खुशवंत साहेब ने युवाओं से अपील की है कि समय रहते पंजीयन कर वे इस रोजगार मेले का अधिकतम लाभ उठाएँ।
रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनियाँ
रायपुर में होने वाले इस (State Level Job Fair Raipur 2025) में कई राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ युवाओं को रोजगार का अवसर देंगी। इनमें जिंदल स्टील रायपुर, एयरटेल पेमेंट बैंक, ऑटो सेंटर बिलासपुर, राजस्थान कपड़ा मिल, सतलज कपड़ा इंडस्ट्री, रिलायंस निप्पोन, रुद्र इंटरप्राइज, शांता टेक्नो, सन ब्राइट, ट्रेडमेन गारमेंट्स, कॉसमॉस मैनपावर, जीनियस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईक एजुकेशन, आइकॉन सोलर, न्यू लाइफ और पीएचडीए ग्लोबल सॉल्यूशन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियाँ शामिल होंगी। इन कंपनियों में विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए युवाओं को नियुक्त किया जाएगा।
पद और वेतनमान
रोजगार मेले में अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता पाँचवीं पास से लेकर आईटीआई, स्नातक और उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों तक के लिए अवसर रहेंगे। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 8 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक वेतनमान मिलेगा। उपलब्ध पदों में वितरक बॉय, बैंक सहायक, फार्मासिस्ट, मशीन ऑपरेटर, बिक्री सलाहकार, ड्राइवर, ट्रेनी ऑपरेटर, सहायक, सिलाई ऑपरेटर, इंजीनियर, एक्स-रे एवं लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, टेलीकॉलर, कलेक्शन ऑफिसर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, फिटर, वेल्डर, सुरक्षा गार्ड, बीमा सलाहकार, सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर, कृषि अधिकारी, फील्ड ऑफिसर, डॉक्टर और ग्राहक सेवा कर्मचारी शामिल रहेंगे।
रोजगार उपलब्ध कराने वाले राज्य और शहर
यह राज्य स्तरीय आयोजन केवल छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अन्य राज्यों में भी युवाओं के लिए अवसर पैदा करेगा। इस मेले के माध्यम से रोजगार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा, रायगढ़ जैसे शहरों के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में भी उपलब्ध होगा। प्रमुख शहरों में बैंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, नोएडा और औरंगाबाद भी शामिल हैं। इससे स्पष्ट है कि (State Level Job Fair Raipur 2025) युवाओं के लिए राज्य और देश दोनों स्तर पर बेहतर करियर संभावनाएँ लेकर आ रहा है।