सीजी भास्कर, 19 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव (State Level Youth Festival) की तैयारियां तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव विकासशील की अध्यक्षता में महोत्सव की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
महोत्सव का आयोजन 23 से 25 दिसम्बर 2025 तक बिलासपुर में किया जाएगा। जिला स्तरीय युवा महोत्सवों के विजेता प्रतिभागी विभिन्न विद्याओं में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे, जिनमें चयनित युवा राष्ट्रीय युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राज्य युवा महोत्सव (State Level Youth Festival) बिलासपुर के राज्य खेल परिसर बहतराई और पुलिस ग्राउंड में आयोजित होगा, जहां 14 विद्याओं और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन निर्धारित है। इन प्रतियोगिताओं में लोक नृत्य, पंथी, राउत नाचा, सुआ नृत्य, कर्मा, लोक गीत, वाद-विवाद, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता, नवाचार, पारंपरिक वेशभूषा और रॉकबैंड जैसे मुकाबले शामिल हैं। 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
खास बात यह है कि महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर खेलो इंडिया ट्रायबल गेम्स का लॉन्चिंग सेरेमनी, मंचीय कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और प्रसिद्ध कलाकारों का गायन भी आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में कुल मिलाकर लगभग 4000 प्रतिभागी, निर्णायक, अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे, जिससे बिलासपुर एक बड़े युवा सांस्कृतिक संगम का गवाह बनेगा।
महोत्सव (State Level Youth Festival) स्थल पर राज्य के विभिन्न विभागों की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें रोजगार, ग्रामोद्योग, परिवहन, पंचायत, वन, समाज कल्याण सहित कई विभाग शामिल रहेंगे। मुख्य सचिव ने आयोजन की सभी व्यवस्थाओं—सुरक्षा, परिवहन, पार्किंग, आवास, स्वागत, स्वास्थ्य, बिजली, प्रोटोकॉल और निगरानी—को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
खेल विभाग प्रतिभागियों के लिए वेलकम किट और प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराएगा। बिजली व्यवस्था का जिम्मा CSPDCL, स्वास्थ्य सुविधा स्वास्थ्य विभाग, मंच व रंग-रोगन की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग और यातायात प्रबंधन जिला प्रशासन व नगर निगम बिलासपुर द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में कृषि, खेल, पशुपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव न केवल सांस्कृतिक विविधता का उत्सव होगा, बल्कि युवाओं के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को एक नया आयाम भी प्रदान करेगा।


