सीजी भास्कर, 09 अक्टूबर | दुर्ग जिले से सामने आई एक चौंकाने वाली घटना ने लोगों को झकझोर दिया है. Street Dog Cruelty in Durg (दुर्ग में स्ट्रीट डॉग पर क्रूरता) का यह मामला तब उजागर हुआ जब एक युवक ने आवारा कुत्ते को लाठी से पीट दिया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
लगातार भौंकने से भड़का युवक
यह घटना 8 अक्टूबर की रात जामुल थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ इलाके की है. आरोपी विकास सिंह ने अपने मोहल्ले में भटक रहे कुत्ते के लगातार भौंकने से नाराज होकर उसे बेरहमी से पीटा. Animal Cruelty Case (पशु क्रूरता मामला) इतना गंभीर था कि कुत्ता सड़क पर तड़पता रह गया.
वीडियो रिकॉर्ड करने पर महिलाओं में बहस
घटना के दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने पूरे मामले का Viral Animal Abuse Video (वायरल एनिमल एब्यूज वीडियो) बना लिया. इसी को लेकर वहां मौजूद दो महिलाओं में कहासुनी भी हो गई. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद यह घटना इलाके भर में चर्चा का विषय बन गई.
एनीमल वेलफेयर संस्था की सक्रियता
सोसाइटी के निवासियों ने तुरंत Animal Welfare Action (एनीमल वेलफेयर की कार्रवाई) के लिए संस्था को सूचना दी. संस्था के अध्यक्ष आदर्श राय ने घायल कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास इलाज के लिए भिजवाया. इसके साथ ही थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने दर्ज किया अपराध
जामुल पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए Police Action in Dog Cruelty (कुत्ते पर क्रूरता मामले में पुलिस कार्रवाई) की. आरोपी विकास सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
लोगों का आक्रोश और संस्था की चेतावनी
स्थानीय निवासियों ने कहा कि सोसाइटी में मौजूद आवारा कुत्ते कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते. ऐसे में उनके साथ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं संस्था ने साफ चेतावनी दी कि अगर भविष्य में Stop Animal Cruelty (पशु क्रूरता रोको) का पालन नहीं हुआ, तो वे और कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे. घायल डॉग की हालत अब स्थिर है और उसका इलाज जारी है.