सीजी भास्कर, 14 जनवरी | Student Suicide Case Surajpur से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सामने आया है। मंगलवार को 10वीं कक्षा की एक छात्रा परीक्षा देकर घर लौटी थी। घर पहुंचने के बाद मोबाइल से हुए पैसों के लेन-देन को लेकर मां-बेटी के बीच हल्का सा विवाद हुआ, जो आगे चलकर एक बड़ी त्रासदी में बदल गया।
मां की समझाइश बनी वजह, गुस्से में लिया आत्मघाती फैसला
परिजनों के अनुसार, मोबाइल ट्रांजेक्शन को लेकर मां ने छात्रा से सवाल किए और समझाइश के तौर पर फटकार लगाई। इस बात से छात्रा मानसिक रूप से आहत हो गई। गुस्से और तनाव की स्थिति में उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद किया और आत्मघाती कदम उठा लिया। यह घटना Student Suicide Case Surajpur को और भी संवेदनशील बना देती है।
स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा थी मृतिका
मृत छात्रा स्वामी आत्मानंद स्कूल में अध्ययनरत थी और बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रही थी। बताया जा रहा है कि पढ़ाई को लेकर वह पहले से ही दबाव में थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया है और मोहल्ले में शोक का माहौल है।
पुलिस जांच में जुटी, हर पहलू की हो रही पड़ताल
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। Student Suicide Case Surajpur में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
एक सवाल जो समाज से टकराता है
यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि बच्चों पर अनजाने में डाला गया मानसिक दबाव कितना घातक हो सकता है। संवाद की कमी और भावनात्मक सहारे का अभाव कई बार ऐसे नतीजे सामने ले आता है, जिनकी भरपाई कभी नहीं हो पाती।


