सीजी भास्कर, 30 अप्रैल : रायपुर के डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय परिसर स्थित डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 18 वर्षीय युवती के पैंक्रियाज (अग्नाशय) में पाए गए जटिल और बड़े ट्यूमर ( Successful Operation Tumor) की सफल सर्जरी की गई है। बलरामपुर जिले के शाहपुर की रहने वाली इस युवती को लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत थी। प्रारंभिक जांच के लिए जब वह अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल पहुंची, तो जांच में पैंक्रियाज में ट्यूमर की आशंका जताई गई और उसे डीकेएस अस्पताल स्थित गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में रेफर किया गया।
27 मार्च 2025 को मरीज को डीकेएस में भर्ती किया गया और आवश्यक जांचों के बाद 2 अप्रैल को ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन का नेतृत्व डॉ. आशीष गोयनका, सह-प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, गैस्ट्रो सर्जरी विभाग ने किया। ट्यूमर का आकार 10×9×6 सेंटीमीटर था और यह आधे पैंक्रियाज के साथ-साथ तिल्ली की नसों को भी प्रभावित कर रहा था। सर्जरी के दौरान सावधानीपूर्वक ट्यूमर ( Successful Operation Tumor) को निकालते हुए आधे पैंक्रियाज को हटाया गया, साथ ही तिल्ली और उसकी नसों को सुरक्षित रखा गया।
ऑपरेशन बेहद जटिल था, लेकिन पूरी तरह सफल रहा। मरीज को 16 अप्रैल 2025 को स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बायोप्सी रिपोर्ट भी संतोषजनक आई है। चिकित्सकों के अनुसार, ऐसे ट्यूमर में 15% मामलों में कैंसर की संभावना रहती है, इसलिए मरीज को आगामी 2 से 3 वर्षों तक फॉलो-अप में रखा जाएगा।
इस जटिल सर्जरी को सफल बनाने में एनेस्थीसिया विभाग की डॉ भावना, एसआर डॉ समृद्धि अग्रवाल और स्टाफ नर्स सिस्टर उर्मिला का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। यह उपलब्धि डीकेएस की उन्नत सर्जरी सुविधाओं और टीम की दक्षता को दर्शाती है।