सीजी भास्कर, 25 जनवरी। बलौदा बाजार प्रकरण में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
आपको बता दें कि इसी बलौदा बाजार मामले में नारायण मिरी नामक आरोपी को शीर्ष अदालत ने जमानत दे दी है। कल केंद्रीय जेल में निरुद्ध भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की ओर से जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। अब विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई तीन हफ्ते बाद होगी।