सीजी भास्कर, 22 नवंबर। सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर के नवाटोला माझापारा में एक दिल दहला देने वाली वारदात (Surajpur Murder Case) सामने आई है। शराब के नशे में अशोक रजक (35) ने अपनी पत्नी देवकुमारी रजक (32) की सिल पत्थर और बांस के डंडे से पीट-पीटकर हत्या (Wife Murder by Husband) कर दी। हत्या के बाद उसने शव को अपने ही कुएं में फेंक दिया और ऊपर से पुआल डालकर छिपाने की कोशिश की ।
घटना 18 नवंबर की रात की है। मृतका के छोटे पुत्र ने जब मां के नहीं मिलने पर खोजबीन शुरू की, तो कुएं में झांकते ही उसे मां का शव दिखाई दिया। परिजनों द्वारा सूचना देने पर चांदनी बिहारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर पति की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अशोक रजक के तीन बच्चे हैं। वह अक्सर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था। घटना वाली रात भी वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा और पत्नी से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने सिल पत्थर और बांस के डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के दौरान छोटे पुत्र ने मां को बचाने का प्रयास किया, लेकिन अशोक ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की। बच्चा किसी तरह घर से बाहर भागकर जान बचा सका।
अगले दिन मृतका के बड़े पुत्र ने मां की खोज शुरू की। मोबाइल पर पूछताछ के बाद भी कोई पता न चलने पर उसने कुएं में देखा, जहां मां का शव मिला (Surajpur Murder Case)। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एफएसएल टीम भी जांच के लिए पहुंच चुकी है। आरोपित पति घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
