सीजी भास्कर, 19 दिसंबर। टी20 विश्वकप में अब 50 दिन का समय बचा है। टीम इस मेगाइवेंट को जीतकर लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनना चाहेगी। बीते 4 महीने से टीम शानदार फॉर्म में है। एशिया कप से लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज तक टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है।
कल यानि शनिवार को भारत के टी20 स्क्वाड का ऐलान होना है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही टीम की कमान संभालेंगे यह लगभग तय है। लेकिन, उनका लगातार फ्लॉप होना टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। वह इस साल एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के आखिरी मुकाबले में उनसे अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो फिर असफल रहे और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। वर्ल्ड जैसे बड़े आयोजन से पहले उनका फॉर्म में न होना टीम के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है।
साउथ अफ्रीका सीरीज बनाए महज 34 रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से कुल 34 रन निकले हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में 12, दूसरे में 5, तीसरे में 12 और पांचवे यानी आज खेले जा रहे मुकाबले में केवल 5 रन बनाए। चौथा टी20 धुंध के कारण रद्द हो गया था। अब भारत को वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलेंड के खिलाफ जनवरी में टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में सूर्यकुमार को यादव को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
ऐसा है सूर्या का टी20 करियर
31 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव की गिनती वर्ल्ड के बेस्ट टी20 बल्लेबाजों में की जाती है। वह अब तक 98 मैच खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 2783 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं।


