सीजी भास्कर, 27 नवंबर। उम्मीद के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (T20 World Cup 2025) अगले साल सात फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप 2025 के सभी मुकाबले भारत में नहीं खेलेगी। पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।
2023 वनडे विश्व कप में भारत–पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद में हुआ था, लेकिन इस साल भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं गई थी। इसके चलते टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया, जहां भारत ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले और विश्व चैंपियन बना। उसी समय यह लगभग तय हो गया था कि पाकिस्तान भी टी-20 विश्व कप खेलने भारत नहीं आएगा।
मुंबई में आइसीसी चेयरमैन जय शाह ने टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम जारी किया, जिसमें यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट हो गया कि भारत और पाकिस्तान 15 फरवरी को कोलंबो में भिड़ेंगे। यह मैच टूर्नामेंट का सबसे हाई-प्रोफाइल मुकाबला माना जा रहा है।
टी-20 विश्व कप 2025 में 20 टीमें (T20 World Cup 2025) भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुपों में विभाजित किया गया है। भारत और पाकिस्तान दोनों ग्रुप-ए में शामिल हैं। इसके अलावा, यदि पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल और फाइनल में भी पहुंचती है, तो वे मुकाबले भी कोलंबो में ही खेलेगी।
यानी यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान टीम (T20 World Cup 2025) पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत की धरती पर कदम नहीं रखेगी। टी-20 विश्व कप की आयोजक योजना और राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय पहले से ही अनुमानित था।
