सीजी भास्कर, 1 सितंबर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका द्वारा तीन छात्राओं की डंडे से पिटाई (Teacher Assault) का मामला सामने आया है। घटना 28 अगस्त की है। छात्राओं का केवल इतना कसूर था कि वे कक्षा के दौरान आपस में बातचीत कर रही थीं। इस पिटाई से 5वीं कक्षा की एक छात्रा के पैर में सूजन आ गई और वह दर्द से कराहते हुए रोने लगी।
घटना के दौरान हेडमास्टर ने तुरंत 11 वर्षीय मुनिका कोरवा पिता कोइरा राम को अस्पताल पहुँचाया, जहां उसका उपचार कराया गया। यह देखकर स्कूल प्रशासन ने तुरंत बीईओ को सूचित किया। बीईओ ने मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार की और डीईओ ने शिक्षिका एलबी ज्योति तिर्की को सस्पेंड कर दिया। जानकारी के अनुसार, राजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लाऊ के धमधमियापारा प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई के दौरान तीनों छात्राएं बातचीत कर रही थीं।
सहायक शिक्षक एलबी ज्योति तिर्की ने गुस्से में तीनों छात्राओं को रूल वाले डंडे से पीटा। डंडे के प्रहार से विशेष संरक्षित जनजाति की मुनिका के घुटने में चोट आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीईओ ने कहा कि (Teacher Assault) किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूलों में सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे। स्कूल प्रशासन ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता है और ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।