सीजी भास्कर, 25 जुलाई |
दुर्ग, छत्तीसगढ़:
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी शिक्षक ने आपसी रंजिश में अपने पड़ोसी के घर के बाहर खड़ी कार और बाइक को आग के हवाले कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात नंदिनी टाउनशिप की है, जहां दो शिक्षकों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी टीचर ने अपनी ही बाइक से पेट्रोल निकालकर प्लानिंग के तहत पड़ोसी के वाहन को जलाया। गनीमत रही कि समय रहते मोहल्लेवालों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया और घर में मौजूद चार लोग सुरक्षित बच गए।
क्या है पूरा मामला?
घटना 27 जून की रात की है। नंदिनी थाना क्षेत्र के निवासी रामेश्वर कुमार विश्वकर्मा (सरकारी शिक्षक) ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात लोगों ने उसके घर के सामने खड़ी उसकी कार और बाइक में आग लगा दी।
शुरुआत में मामला रहस्यमयी लग रहा था, लेकिन CCTV फुटेज और मोबाइल संदेशों की जांच के बाद पुलिस ने पड़ोसी राजेश कुमार मरकाम और उसके साथी उमेश पाटील को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया।
जान-बूझकर रची थी साजिश
आरोपियों ने स्वीकार किया कि रामेश्वर से लंबे समय से निजी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने उसे सबक सिखाने की योजना बनाई और उसके पूरे परिवार को नुकसान पहुंचाने के इरादे से यह खतरनाक कदम उठाया।
उन्होंने पहले पेट्रोल निकालकर कैन में भरा, फिर रात के समय मौके पर पहुंचकर वाहन में आग लगा दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें मोहल्ले के लोग आग बुझाते दिख रहे हैं।
आग में जल गई गाड़ी, घर सुरक्षित
इस घटना में विश्वकर्मा की गाड़ी पूरी तरह से जल गई, लेकिन समय पर मिली सहायता से घर और उसमें मौजूद परिजन सुरक्षित बच गए। हालांकि, घटना ने इलाके में डर का माहौल बना दिया है।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
एएसपी पद्मश्री तंवर ने जानकारी दी कि सबूतों और बयान के आधार पर दोनों आरोपियों को 24 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।