सीजी भास्कर 3 सितम्बर
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर दरभंगा में दिए गए अभद्र बयान की गूंज लगातार बिहार की सियासत में सुनाई दे रही है।
2 सितंबर को एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भावुक होते हुए इस घटना पर कड़ा रुख दिखाया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। अब इस पूरे मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि किसी भी मां को गाली नहीं दी जानी चाहिए, लेकिन साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर पुराने बयानों को लेकर पलटवार भी किया।
तेजस्वी ने कहा कि “मोदी जी भूल रहे हैं कि उन्होंने शशि थरूर की पत्नी को ‘50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’ कहा था और नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाया था।”
दरभंगा में शुरू हुआ विवाद
27 अगस्त को दरभंगा में आयोजित वोटर्स अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।
हालांकि उस वक्त राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद नहीं थे। अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स की पहचान मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीएम मोदी हुए भावुक
2 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने करीब 29 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा –
“मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने मुझे ईमानदारी और मेहनत करना सिखाया। अब जब वह इस दुनिया में नहीं हैं, तो उनके लिए अपशब्द कहना बेहद दुखद है। मेरी मां की गलती क्या थी?”
तेजस्वी यादव का पलटवार
तेजस्वी यादव ने कहा –
- “हम किसी की मां को गाली देने के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन पीएम मोदी को याद दिलाना चाहूंगा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश की रैली में शशि थरूर की पत्नी को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहा था।”
- “नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाया था।”
- “लोकसभा चुनाव में रेप के दोषी करार दिए गए प्रज्वल रेवन्ना का प्रचार भी मोदी जी ने किया था।”
उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने उन्हें गालियां दी थीं और आरजेडी प्रवक्ता को अपमानित किया गया था। “ऐसे लोगों को ही बीजेपी ने पार्टी में शामिल कर लिया।”
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा –
“विदेश में ठहाके लगाने वाले मोदी जी अब भारत लौटकर आंसू बहा रहे हैं। बीजेपी के पास असल मुद्दों पर बोलने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह इस तरह की राजनीति कर रही है।”
बिहार बंद का ऐलान
इसी बीच, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए की महिला इकाई ने 4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है। यह बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।