सीजी भास्कर, 14 जनवरी। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा (Tesla FSD Subscription Model) की है कि कंपनी 14 फरवरी के बाद फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर को एकमुश्त बिक्री के रूप में उपलब्ध नहीं कराएगी। इसके बाद FSD केवल मंथली सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत ही मिलेगा।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि 14 फरवरी के बाद टेस्ला FSD पैकेज को बेचना बंद कर देगी और यह सिर्फ सब्सक्रिप्शन के जरिए ही उपलब्ध होगा। अभी अमेरिका में ग्राहक FSD को 8,000 डॉलर में खरीद सकते हैं या 99 डॉलर प्रति माह सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
FSD पूरी तरह ऑटोनॉमस नहीं
टेस्ला का फुल सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम पूरी तरह खुद चलने वाली तकनीक (Tesla FSD Subscription Model) नहीं है। कंपनी के अनुसार इसमें ड्राइवर की लगातार निगरानी जरूरी होती है। यह सिस्टम लेन बदलने, सिटी ड्राइविंग, ट्रैफिक लाइट और स्टॉप साइन पर प्रतिक्रिया देने में मदद करता है।
सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी
यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) FSD से लैस 28.8 लाख टेस्ला गाड़ियों की जांच कर रही है। यह जांच ट्रैफिक सुरक्षा से जुड़े 50 से अधिक मामलों और दुर्घटनाओं के बाद शुरू हुई थी।
नाम में जोड़ा गया ‘Supervised’
सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बाद टेस्ला ने अपने पैसेंजर वाहनों में इस फीचर का नाम “Full Self-Driving (Supervised)” कर (Tesla FSD Subscription Model) दिया है। हालांकि, कंपनी अपनी फैक्ट्रियों में सीमित क्षेत्रों में बिना निगरानी वाला वर्जन इस्तेमाल करती है।


