सीजी भास्कर, 13 दिसंबर। भारतीय सेना में तैनात जवान को कुछ दबंगों ने घेरकर पीटा है। बताया जा रहा है कि जवान छुट्टी पर घर आया था, दबंगों ने जवान को न केवल पीटा, बल्कि मारपीट के बाद घटना का वीडियो भी बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह पूरा मामला उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के बछोरा गांव का है और पीड़ित फौजी है राजकुमार, जो कि फिलहाल सिक्किम में तैनात है। मौरावां पुलिस ने बताया कि फौजी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित जवान ने पुलिस को बताया है कि बछोरा गांव के अजय मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा और ऊषा मिश्रा ने यह हरकत की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मौरावां थाना क्षेत्र के बछोरा गांव निवासी राजकुमार वर्तमान में सिक्किम राज्य में भारतीय सेना में तैनात हैं। तीन दिन पहले छुट्टी पर गांव आए, उनकी पत्नी प्रयागराज में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। बीते 9 दिसंबर की दोपहर किसी काम से वह मौरावां बाजार गए थे। घर वापस लौटते समय बछौरा गांव मोड़़ पर पहले से मौजूद अजय मिश्रा और ब्रजेश मिश्रा ने रोक लिया और आपसी रंजिश के चलते फौजी को लात-घूसों से पीटा। फौजी राजकुमार ने बताया कि आरोपी सरकारी राशन लेते हैं, मनरेगा में बिना मजदूरी किए मजदूरी लेते हैं, मैंने गांव के व्हॉट्सएप ग्रुप में यह जानकारी पोस्ट कर दी थी जिस पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी। दूसरी तरफ बृजेश मिश्र का कहना है कि राजकुमार छोटे भाई के साथ मारपीट कर रहे थे। मारपीट की सूचना पर वह वहां पर पहुंचे थे। ASI इंद्रपाल सिंह ने बताया फौजी की शिकायत के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।