सीजी भास्कर, 17 मार्च |
परिवहन विभाग के एएसआई वीरेंद्र सिंह (61) पुत्र श्रवण सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एएसआई की लाश उनके कंपू स्थित घर में ही मिली है। मौत कैसे हुई, अभी कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन एएसआई की मौत से हड़कंप मच गया है, क्योंकि एएसआई वीरेंद्र सिंह परिवहन विभाग के धनकुबेर आरक्षक सौरभ शर्मा के साथ पदस्थ था। मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की पूरी कहानी स्पष्ट हो सकेगी।
- कंपू थाना क्षेत्र के अंतर्गत साउथ एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले एएसआइ वीरेंद्र सिंह परिवहन विभाग में ग्वालियर में उड़नदस्ता प्रभारी थे। वह मूल रूप से चित्रकूट के रहने वाले थे।
- चित्रकूट में ही पूरा परिवार रहता है। यहां वह नौकर नारायण के साथ रहते थे। रविवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चले गए।
- जिस कमरे में वह सो रहे थे, उसके पास वाले दूसरे कमरे में उनका नौकर नारायण सो रहा था। रोज सुबह वह करीब सात बजे जाग जाते थे।
- लेकिन सोमवार को जब कमरे से बाहर नहीं आए तो नारायण कमरे में चला गया। नारायण ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो वह बिस्तर पर अचेत पड़े थे।
- इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कंपू थाना पुलिस यहां पहुंची और मृतक के स्वजन को सूचना दी, उनके स्वजन ग्वालियर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने डाॅक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया।