सीजी भास्कर, 04 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक आज टीम कैप्टन अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने ली। सुपेला प्रियदर्शिनी परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में सभी नवनियुक्त पदाधिकारी मौजूद रहे। (Introductory meeting of BJP)

भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने भारत माता एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत की।
इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने उन पर भरोसा जताते हुए जिला टीम में दायित्व दिए जाने के लिए अध्यक्ष श्री देवांगन का पुष्पगुच्छ एवं माला पहना आभार जताया गया।

अध्यक्ष की अनुमति पश्चात सभी पदाधिकारियों ने बैठक में अपना पूर्ण परिचय दिया। जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा कि अनुशासित एवं समर्पित कार्यकर्ता ही पार्टी की सबसे बड़ी और मजबूत पूंजी हैं।
अनुशासित एवं समर्पित कार्यकर्ता ही पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी : Introductory meeting of BJP
भाजपा संगठन अपेक्षा करता है कि आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने अपने बूथ, वार्ड एवं मंडल में पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए मजबूती से कार्य करेंगे।
जरूरतमंदों तथा नीचे तबके तक पहुंचाने का कार्य – देवांगन
श्री देवांगन ने कहा कि पार्टी द्वारा निर्धारित सभी कार्यक्रमो को सभी लोग पूरी उर्जा एवं एकजुटता के साथ जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार की हर जनहित कार्य या उनकी योजनाओं को जरूरतमंदों तथा नीचे तबके तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

बैठक में महामंत्री मनीष अग्रवाल,सुषमा जेठानी, उपाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, नटवर ताम्रकार, चन्ना केशवलु, गोपाल कृष्ण वर्मा, चंद्रकांता मांडले, पूनम शुक्ला, मंत्री विनोद सिंह, मनोज तिवारी, कुबेर शर्मा, पारस जंघेल, रश्मि सिंह, भारती साहू, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, सह कोषाध्यक्ष हेमंत देवांगन, कार्यालय प्रभारी योगेंद्र सिंह कुशवाहा, सह प्रभारी तिलक राज यादव, कार्यालय मंत्री सचिन ताम्रकार, सह मंत्री राजेन्द्र सिंह, मदन सेन, प्रवक्ता प्रेमलाल साहू, विजय सिंह, मीडिया प्रभारी सुभाष शर्मा, सह प्रभारी सूरज जायसवाल, सोशल मीडिया प्रभारी रवि कश्यप, सह प्रभारी ज्ञानदास मानिकपुरी, रिंकू साहू, दीप पटेल, आई टी सेल संयोजक विजय चौहान, सहसंयोजक सुभाष शर्मा और ज़ाकिर हुसैन उपस्थित रहे।
