सीजी भास्कर 16 अप्रैल उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है. इस दौरान सास ने अपने होने वाले दामाद के साथ भागने की वजह बताई है. साथ ही कहा कि अब वह अपने पति के साथ किसी हाल में नहीं रहेगी. उसने पुलिस की पूछताद में बताया कि उसके पति शराबी हैं और शराब पीकर उसके साथ मारपीट करते थे. बताया कि पति से पीछा छुड़ाने के लिए ही वह दामाद के साथ भागी थी.
सास ने बताया कि वह अपने होने वाले दामाद के साथ ही आगे का जीवन गुजारना चाहती है. अलीगढ़ के एसपी ग्रामीण अमृत जैन के मुताबिक सास ने पुलिस की पूछताछ के दौरान मडराक थाने पर जाने से मना किया है. इसके लिए वह दादों थाना पुलिस से मदद की मांग कर रही है. उन्होंने बताया कि 10 दिन से फरार इस सास-दामाद की जोड़ी की तलाश हो रही थी. इसी बीच पुख्ता इनपुट के आधार पर इन्हें बिहार में नेपाल बॉर्डर के पास से पकड़ा गया है. पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर अलीगढ़ आई है. जहां इनसे पूछताद की जा रही है.दामाद के साथ रहने की बात कर रही सासपुलिस के मुताबिक दोनों को अलग अलग बैठाकर पूछताछ की जा रही है. इस दौरान दोनों आगे का जीवन एक साथ गुजारने की बात कह रहे हैं. उन्होंने बताया कि सास सपना ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके साथ रहने से मना कर दिया है.
कहा कि वह शराबी हैं और पूरे दिन झगड़े फसाद करते हैं. शराब पीकर वह अक्सर मारपीट करते हैं. एसपी ग्रामीण के मुताबिक बीते 6 अप्रैल को मछरिया नगला गांव में रहने वाले राहुल के साथ सास अपना फरार हो गई थी.मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी पुलिसइस संबंध में सपना के पति ने अपने थाना क्षेत्र मडराक में शिकायत दी थी. वहीं राहुल के पिता ने भी पुलिस में शिकायत दी थी. दोनों थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. इसी क्रम में पुलिस ने 10 दिन बाद सास सपना और होने वाले दामाद राहुल को नेपाल बॉर्डर से हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.